सोमवार 21 मार्च 2022 - 22:21
अलग़दीर फाउंडेशन नजफ अशरफ द्वारा स्वागत व अभिनंदन का प्रोग्राम आयोजित

हौज़ा/ इस प्रोग्राम में हिंदुस्तान के दीनी स्थिति पर चर्चा की गई और धर्म को बेहतर तरीके से कैसे प्रचारित किया जाए, इस पर भी चर्चा की गई।

हौज़ा न्यूज़ एजेंसी के अनुसार ,अलग़दीर फाउंडेशन नजफ अशरफ में आज 21 मार्च 2022 को एक स्वागत व अभिनंदन का प्रोग्राम आयोजित किया गया , जिसमें संस्थान के संपादक मौलाना रोमान रिज़वी ने तमाम मेहमानों का स्वागत किया,


इस प्रोग्राम में मशहूर आलिमेंदीन मौलाना फारकलिता हुसैनी (अमेरिका) ऑल इंडिया शिया पर्सनल ला बोर्ड के सेक्रेटरी मौलाना यासूब अब्बास लखनऊ , मशहूर खतीबे अकबर मौलाना एजाज़ अतहर लखनऊ , मौलाना अली कबीर लखनऊ , मौलाना ज़ुल्करनैन अस्करी, मौलाना मंजूर अली ने भाग लिया
इस प्रोग्राम में हिंदुस्तान के दीनी स्थिति पर चर्चा की गई और धर्म को बेहतर तरीके से कैसे प्रचारित किया जाए, इस पर भी चर्चा की गई। प्रोग्राम के अंत में मौलाना रोमान रिज़वी ने आए हुए मेहमानों को पुरस्कार से सम्मानित किया

टैग्स

आपकी टिप्पणी

You are replying to: .
captcha